नई दिल्ली: आज यूपी के कैराना समेत चार लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. 28 मई को यूपी के कैराना, महाराष्ट्र के पालघर और भंडारा-गोंदिया और नागालैंड लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. बिहार, झारखंड, केरल, मेघालय , पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की कुल मिलाकर 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के वोट डाले गए थे. महाराष्ट्र के पलुस कादेगांव में कांग्रेस उम्मीदवार विश्वजीत कदम की जीत लगभग तय मानी जा रही है.
उनके ख़िलाफ़ लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार ने खुद को रेस से बाहर कर लिया था. चार लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की साख़ दांव पर लगी है. अभी बीजेपी के 272 सांसद हैं. कर्नाटक से दो सांसदों ने लोकसभा से इस्तीफ़ा दिया है. इनमें येदियुरप्पा और श्रीरामलु हैं. दोनों ने विधानसभा चुनाव लड़ा था. इससे पहले यूपी में हुए उपचुनाव में बीजेपी को गोरखपुर और फूलपुर में हार का सामना करना पड़ा था. कर्नाटक के आरआर नगर विधानसभा सीट के नतीजे भी आज घोषित किए जाएंगे. यहां भी 28 मई को वोट डाले गए थे. 12 मई को कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले एक फ़्लैट से क़रीब 10,000 असली वोटर कार्ड की बरामदगी की वजह से यहां चुनाव रद्द कर दिया गया था.
यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर तीन राउंड की काउंटिंग के बाद आरएलडी उम्मीदवार 9714 वोटों से आगे
- कर्नाटक: राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुनीरत्न 18000 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
- बिहार के जोकिहाट विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार 3000 वोटों से आगे
- उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार 339 वोटों से आगे
- यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर पहले राउंड के बाद आरएलडी उम्मीदवार 3174 वोटों से आगे
- मेघालय के अंपाती विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रही है.
- झारखंड के गोमिया विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड के बाद जेएमएम की बबिता देवी, बीजेपी प्रत्याशी माधवलाल सिंह से 983 वोट से आगे.
- सुबह 9.30 बजे तक 11 विधानसभा सीटों के रुझानों पर बीजेपी 1 सीट पर, कांग्रेस 4 और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रहे है.
- यूपी की कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी उम्मीदवार 3188 वोटों से आगे
- महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी की गायत्री राजेंद्र धेडया आगे
- कर्नाटक की राजराजेश्वरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुनिरत्न आगे
- बिहार की जोकिहाट विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार दूसरे राउंड के बाद 1900 वोट से आगे
- शुरुआती रुझानों में केरल की चेंगानूर विधानभा सीट से सीपीआईएम उम्मीदवार आगे चल रहा है
- शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के हरदेव सिंह पंजाब की शाहकोट सीट से आगे. अकाली विधायक अजीत सिंह कोहाड़ के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर 28 मई को मतदान हुआ था.
- पश्चिम बंगाल की महेशतला विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार दुलाल चंद्रा दास 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
- सुबह 9 बजे तक आए रुझानों में 11 विधानसभा सीटों में से 8 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इसमें बीजेपी का खाता भी नहीं खुला है और पांच पर अन्य और तीन सीटों पर कांग्रेस आगे है.
- झारखंड की सिल्ली और गोमिया विधानसभा सीट से आजसू के उम्मीदवार आगे
- नुरपुर विधानसभा में दूसरे राउंड के बाद एसपी उम्मीदवार को मिले 4806 वोट और बीजेपी को
4545 वोट
- महाराष्ट्र की कड़ेगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के विश्वजीत कदम निर्विरोध जीते
- यूपी की कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार आगे
- यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार आगे
- महाराष्ट्र के पलुस काडेगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे
- पंजाब: शाहकोट विधानसभा काउंटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती शुरू
No comments:
Post a Comment